Russian President Vladimir Putin says that the relation between Russia and Pakistan will never come in between of India-Russia relationship. Both the countries are good friends and close to each other since last 70 years and will be same as that.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान को आइना दिखा दिया है. पुतिन ने मोदी से हुई मुलाक़ात में ये साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तान से उनके सैन्य सम्बंध को हल्के में लिया जाए. पाकिस्तान के साथ कोई भी रिश्ता हो उसका असर वें भारत की दोस्ती पर हरगिज़ नहीं पड़ने देंगे.